संविदा के आधार पर होने वाली डाटा एन्ट्री आपरेटर सह कार्यालय सहायक की नियुक्ति के लिए ८ जुलाई को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा शासकीय गीतांजली महाविद्यालय, डीआईजी बंगला, रोड पर होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला पंचायत भोपाल इसे आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के अंतर्गत संविदा के आधार पर डाटा एन्ट्री आपरेटर सह कार्यालय सहायक की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर दक्षता आंकने यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा 8 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी। परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को उनके पते पर डाक से सूचना पत्र भेज दिए गए हैं। वहीं जिन्हें प्रवेश-पत्र नहीं मिलें हैं, वे अभ्यर्थी जिला पंचायत की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें