कार्यक्रम में कलेक्टर निशांत वरवडे, निशी अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं।
आइसोवा सोसायटी और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कालापानी क्षेत्र में एक सौ पचास महिलाओं को फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, अगरबत्ती निर्माण आदि छह विभिन्न ट्रेडस में प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाओं द्वारा बनाए सामान का अवलोकन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती लीना परशुराम, निशी अग्रवाल व कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने किया। कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा, ऐसे उत्पादों के निर्माण और सेवाओं की ट्रेनिंग महिला को लगातार दी जाएगी, जिनकी आज बाजार में मांग है। उन्होंने कहा, इस क्रम में सेनेटरी निर्माण, ब्यूटीशियन और पेपर बेग के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केंटिंग के भी भरपूर प्रयास किए जाएंगे। सयुंक्त संचालक प्रदीप गंगराड़े सहित महिला बाल विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें