समीपस्थ ग्राम पंचायत लांबा ोड़ा द्वारा शासन की स्व-कराधान योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि की मांग की है। पंचायत की सरपंच ममता नारायणसिंह गौर ने क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य ममता मोहनसिंह मीना को एक पत्र लि ाकर बताया कि शासन की स्व-कराधान योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा दो ला ा रुपए की कर वसूली किए जाने पर प्रतिवर्ष 25 ला ा रुपए की प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा पंचायत को दी जाती है। सरपंच ने कहा कि उनकी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 में उक्त निर्धारित कर राशि से अधिक वसूली की है, किंतु पंचायत को प्रोत्साहन राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से आग्रह किया कि लांबा ोड़ा पंचायत को पात्रतानुसार प्रोत्साहन राशि शीघ्र स्वीकृत कराएं ताकि वे अपने पंचायत क्षेत्र में विकास के और अधिक कार्य करा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें