एजी8 प्री स्कूल ने एक भव्य समारोह में मध्य भारत के सबसे बड़े प्री स्कूल कैंपस का उद्घाटन किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती लीना परशुराम प्रेसिडेंट, हेमंत कुमार सीएमडीए एजी8, मंजू सोनी अध्यक्ष आकृति एड्युकेयर प्रालि और एजी8 के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
श्रीमती लीना परशुराम ने कहाए मै एजी8 का धन्यवाद् करना चाहूंगी की उन्होंने भोपाल वासियों को मध्य भारत का सबसे बड़ा प्री स्कूल कैंपस प्रदान किया है। भोपाल एक एजुकेशन हब के रूप में तब्दील हो रहा है और अब बेहतर शिक्षा स्प्राउट्स के रूप में प्री स्कूल से ही प्राप्त होगी।
मंजू सोनीए अध्यक्ष आकृति एड्युकेयर प्रालि ने कहा झीलों के शहर में एजी8 स्प्राउट्स . मध्य भारत के सबसे बड़े प्री स्कूल कैंपस का उद्घाटन करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
श्रीमती लीना परशुराम ने कहाए मै एजी8 का धन्यवाद् करना चाहूंगी की उन्होंने भोपाल वासियों को मध्य भारत का सबसे बड़ा प्री स्कूल कैंपस प्रदान किया है। भोपाल एक एजुकेशन हब के रूप में तब्दील हो रहा है और अब बेहतर शिक्षा स्प्राउट्स के रूप में प्री स्कूल से ही प्राप्त होगी।
मंजू सोनीए अध्यक्ष आकृति एड्युकेयर प्रालि ने कहा झीलों के शहर में एजी8 स्प्राउट्स . मध्य भारत के सबसे बड़े प्री स्कूल कैंपस का उद्घाटन करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें