का प्रांतीय सम्मेलन
भोपाल 17 जून।
अ.भा. कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में गठित भूतपूर्व सैनिक विभाग के तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों का प्रांतीय सम्मेलन 29 जून को पूर्वान्ह 11 बजे पीसीसी के प्रथम मंजिल स्थित सभागृह में होगा। बैठक को पीसीसी के विभाग प्रभारी उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन व्ही.पी. सिंह ने दी है।
कैप्टन सिंह ने जानकारी दी है कि म.प्र. के भूतपूर्व सैनिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए भूतपूर्व सैनिक विभाग ने 16 सूत्रीय सुझाव-पत्र आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पार्टी के विधान सभा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु सौंपा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें