गुरुवार, 20 जून 2013

तोमर का बयान ओछेपन का सबूत: भूरिया भोपाल 17 जून।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा खनन माफिया और खनन भ्रष्टाचार के शिवराज सरकार पर लगे आरोपों का उत्तर देने की बजाय स्व. शिवबहादुर सिंह और स्व. अर्जुनसिंह जो अब इस संसार में नहीं हैं, उनके बारे में आक्षेपपूर्ण बयान देने के लिये तोमर की तीव्र भत्र्सना की है। श्री भूरिया ने कहा है कि तोमर का बयान असल में भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ डूबी शिवराज सरकार के कारनामों पर पर्दा डालने की कोशिशों के अलावा और कुछ नहीं है। बेहतर होता अगर तोमर पहले आरोपों का उत्तर देते न कि अपने ओछेपन का इस तरह से बेशर्मीपूर्व इजहार करते।
श्री भूरिया ने कहा है कि जो भाजपा अपने को भारतीय संस्कृति का अलंबरदार बताते नहीं थकती वहीं मृत आत्माओं के प्रति ऐसा घिनौना व्यवहार करती है। म.प्र. इन दिनों कर्नाटक से भी बड़े खनन-भ्रष्टाचार और खनन माफियाओं का अड्डा बना हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें