शनिवार, 22 जून 2013

दलित युवती से बलात्कार का आरोपी भाजपाई दे रहा पीडि़ता

के परिवार को खत्म करने की धमकी: भूरिया
भोपाल 21 जून।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज जारी बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं अदने कार्यकर्ता इन दिनों प्रदेश भर में इतने बेखौफ हो चुके हैं कि बलात्कार  जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं और बलात्कार पीडि़ताओं के दुखी परिवारों के सदस्यों को जान से मारनेकी धमकियां देते घूम रहे हैं। इस तरह पीडि़त परिवारों को भाजपा राज में दोहरी यातना झेलना पड़ रही है। एक तो परिवार की बेटी दुष्कर्म की शिकार हो गई और दूसरा, परिवार के सदस्यों को सत्तारूढ़ पार्टी से संरक्षण प्राप्त दबंगों के उत्पीडऩ भी झेलना पड़ रहा है। आपने कहा है कि राजधानी से लगे ग्राम बड़वाई, गांधी नगर निवासी सुनील गौर नामक भाजपा कार्यकर्ता दलित हरप्रसाद अहिरवार की बेटी को शादी का झांसा देकर कई महीनों से बलात्कार कर रहा था। परिवार ने लड़की को आरोपी के चंगुल से बचाने के लिए उसकी शादी कर थी, लेकिन सुनील गौर ने ससुराल वालों को बहकाकर लड़की की शादी तुड़वा दी। नतीजन दुष्कर्म की शिकार दलित लड़की अब अपने पिता के घर बैठी है।
श्री भूरिया ने कहा है कि बलात्कार पीडि़ता के परिवार ने 21 जनवरी 2013 को ग्राम बड़वाई निवासी सुनील गौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत गांधीनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, किंतु पांच महीने से अधिक का समय बीत जाने के पश्चात भी पुलिस ने आरोपी को गिर तार नहीं किया। पुलिस की इस उदासीनता के चलते आरोपी और उसको बचाने में सक्रिय भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौरसिया पीडि़ता को आये दिन परेशान कर धमका रहे हैं। विगत 7 जून को सुनील गौर और लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने दलित परिवार के घर पहुंचकर सुलहनामे के लिए दबाव बनाया और ऐसा न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी के साथ चेतावनी भी दी कि ''तुम कहीं भी चले जाओ। हमारी कहीं भी रिपोर्ट लिखवा दो। हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।ÓÓ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें