शुक्रवार, 21 जून 2013

राजस्व भूमि मामले में निकालें स्थाई हल: कमिश्नर,भोपाल

कमिश्नर एसबी सिंह ने कहा, वन और राजस्व भूमि के मामलों में स्थाई हल निकाला जाना चाहिए। इससे ये मामले ज्यादा लम्बे न खिंचे और इनमें बार-बार एक्सरसाइज न करना पड़े। कमिश्नर 'वनाधिकार अधिनियम एवं माइनिंग टास्कफोर्स' की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 
कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए अधिकारियों से कहा, इसके लिए अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करना होगा। बैठक में संभाग के सभी कलेक्टर्स सहित मुख्य वन संरक्षक और जिला वनमण्डलाधिकारी तथा माइनिंग अधिकारी मौजूद थे। 
ेबैठक में सामने आया कि नरसिंहगढ़ अभ्यारण्य सहित कुछ अन्य स्थानों पर राजस्व एवं वन विभाग के नक्शों में मिलान की स्थिति नहीं है। अंतर की स्थिति के चलते स्थाई हल निकालने में दिक्कतें आ रही हैं। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि वन एवं राजस्व के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करें, जिससे स्थिति साफ होगी और समस्या का स्थाई निदान संभव हो सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें