गुरुवार, 20 जून 2013

मुख्य मंत्री के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक इमरती देवी

के साथ दुव्र्यवहार की कांग्रेस करायेगी जांच
प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने गठित किया दो सदस्यीय जांच दल  
भोपाल 17 जून। 
ग्वालियर जिले के डबरा में अटल ज्योति अभियान के कार्यक्रम के समय मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में डबरा की कांग्रेस विधायक श्रीमती इमरती देवी के साथ भाजपा नेताओं और पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने घटना की वस्तुस्थिति मालूम करने के लिए आज दो कांग्रेस पदाधिकारियों का एक जांच दल तत्काल गठित किया है। यह जांच दल तत्काल डबरा पहुंचकर घटना की जांच कर पीसीसी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने दी है।
श्री नीखरा ने बताया है कि श्री भूरिया ने इस जांच दल में पार्टी के प्रदेश सचिव राजेन्द्रसिंह ठाकुर और प्रवक्ता चंद्रशेखर रायकवार को शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक होने के नाते श्रीमती     इमरती देवी ने अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलने का अवसर देने का आग्रह किया था, लेकिन विधायक के आग्रह पर मुख्य मंत्री ने कोई ध्यान नहीं दिया और भाषण के लिए मुख्य मंत्री का नाम घोषित कर दिया गया। जब मुख्य मंत्री भाषण देने के लिए उठे तो इमरती देवी ने उनके सामने पुन: अपनी बात रखी और कहा-'Óमैं क्षेत्रीय विधायक हूं, मुझे बोलने का मौका दिया जाए।'' इस बीच भाजपा नेताओं और पुलिस कर्मियों ने विधायक इमरती देवी को घेरे में ले लिया। उन्होंने विरोध जताया तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें जबरन खींचकर मंच से नीचे उतारने की कोशिश की।'' 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें