सोमवार से नये शिक्षण सत्र का आगाज प्रवेश उत्सव के साथ ब्लाक के सभी शासकीय स्कूलों में मनाया गया। ब्लाक के स्कूलों में नये सत्र में प्रवेशी छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर, उनका शाला में स्वागत किया। स्थानीय कन्याशाला में क्षेत्रिय विद्यायक ब्रम्हानंद रत्नाकर, एसडीएम आशीष पाठक, व स्कूल प्रचार्य ओएन दुबे ने प्रवेश उत्सव समारोह में छात्राओं को नि:शुल्क पाठ पुस्तके एवं गणवेश के चैक वितरण किये। इस अवसर पर लालाराम साहू , पार्षद श्रीमति मंजू जाटव, पार्षद गुलाब जाटव , बीओ जेपी पाण्डे, बीआरसी जीएस चौहान, एचएम आरसीगौयल, शिक्षक ओएनदुबे, वीएन सक्सेना, अरूण कौशिक, राम किशन गुर्जर, संतोष गौतम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद था।
शिक्षकों की रहेगी कमी:
ब्लाक बैरसिया के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षको की भारी कमी है। हांलाकि यह कि कई स्कूलों में प्राचार्य नहीं है, तो कहीं विषय वार शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। इनकी पूर्ति अतिथि शिक्षकों द्वारा की जा रही है। कई स्कूल तो अतिथि शिक्षकों के दम पर संचालित होने केा मजबूर है। हांलाकि संविदा शिक्षकों की भर्ती जारी है। लेकिन बैरसिया ब्लाक में यह भर्ती ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
शिक्षकों की रहेगी कमी:
ब्लाक बैरसिया के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षको की भारी कमी है। हांलाकि यह कि कई स्कूलों में प्राचार्य नहीं है, तो कहीं विषय वार शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। इनकी पूर्ति अतिथि शिक्षकों द्वारा की जा रही है। कई स्कूल तो अतिथि शिक्षकों के दम पर संचालित होने केा मजबूर है। हांलाकि संविदा शिक्षकों की भर्ती जारी है। लेकिन बैरसिया ब्लाक में यह भर्ती ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें