प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शांतिलाल पडियार ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 26 जून, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रवक्ताओं एवं मोर्चा संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों की आयोजित होने वाली बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश के अलावा अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव द्वय संजय निरूपम, सांसद एवं राकेश कालिया, विधायक भी बैठक को संबोधित करेंगे। इस हेतु निरूपम एवं कालिया 26 जून को प्रात: भोपाल पहुंच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें