गुरुवार, 20 जून 2013

स्वास्थ्य सुविधाओं के के लिये 49 करोड़ स्वीकृति

-स्थाई वित्त समिति की बैठक में निर्णय
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण स्वास्थ्य अधोसंरचना के निर्माण और विकास कार्य के लिये 48 करोड़ 64 लाख 88 हजार 249 की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति का निर्णय लिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की स्थाई वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
प्रदेश के 40 जिला चिकित्सालय में मदर-वार्ड निर्माण, 484 उप स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल व्यवस्था एवं बाह्य विद्युतीकरण, सिंगरौली में 100 बिस्तरीय नये अस्पताल भवन, 8 जिला चिकित्सालय में रिवायरिंग, एमसीबी कंट्रोल पैनल एवं विद्युतीकरण, शिवपुरी के करेरा में 30 बिस्तरीय नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 3 जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और ड्रग स्टोर भवन, सीधी में 24 आवासीय भवन, 7 जिला चिकित्सालय में सीवर लाइन चेम्बर, सेप्टिक टैंक निर्माण इत्यादि कार्य शामिल हैं।
40 मदर वार्ड बनेंगे:
प्रदेश के 40 जिला चिकित्सालय में मदर-वार्ड के निर्माण के लिये 20 लाख प्रति मान से 8 करोड़ स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इस राशि से बैतूल, बड़वानी, बालाघाट, भिण्ड, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, दमोह, देवास, धार, गुना, होशंगाबाद, खण्डवा, खरगोन, मण्डला, मंदसौर, मुरैना, राजगढ़, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, उज्जैन, अलीराजपुर, अनूपपुर, भोपाल, दतिया, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, नीमच, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया में मदर-वार्ड का निर्माण करवाया जायेगा।
484 उप स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल सुविधा:
समिति ने प्री-फेब्रिकेटेड तकनीक से निर्मित 484 उप स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल व्यवस्था एवं बाह्य विद्युतीकरण के लिये 12 करोड़ 82 लाख 60 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। जिला चिकित्सालय सिंगरोली में ट्रामा सेंटर, पीआईसीयू, मेटरनिटी विंग, माइक्रो बॉयोलॉजी इकाई के निर्माण सहित 100 बिस्तरीय नये अस्पताल भवन के निर्माण के लिये 9 करोड़ 43 लाख 27 हजार 249 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। छतरपुर, बड़वानी, खरगोन, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी और शाजापुर जिला चिकित्सालय में रिवायरिंग, एमसीबी कंट्रोल पेनल एवं विद्युतीकरण कार्य के लिये कुल 2 करोड़ 99 लाख 86 हजार की राशि की स्वीकृति जारी करने का निर्णय लिया गया है।
्र्रसात जिलों में सीवर व्यवस्था:
सागर, छतरपुर, अलीराजपुर, होशंगाबाद, देवास, धार और सिवनी जिला चिकित्सालय में सीवर लाइन चेम्बर, सेप्टिक टैंक के निर्माण के लिये कुल एक करोड़ 77 लाख 14 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें