-तीन दिन से नहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली
फोन रिसीव तक नहीं करते बिजली अधिकारी
भोपाल।
मानसून से पहले शुरू हुआ अटल ज्योति अ िायान पहली बारिश के साथ ही जानलेवा साबित होने लगा है। अ िायान के प्रारं ा में ही ईंट ोड़ी विद्युत सबस्टेशन से संचालित नई बिजली लाइनों में ताबडतोड़ बिजली सप्लाई के कारण दो ग्रामीणों की जान चली गई। अब सबस्टेशन से संबद्ध गांवों में तीन दिन से बिजली का अता-पता नहीं है। इसी तरह ला बा ोड़ा सबस्टेशन पर रोजाना टुकड़े-टुकड़ में छह से आठ घंटे बिजली गुल रहती है।
गौरतलब है कि ईंट ोड़ी फीडर से स बद्ध ग्राम ईंट ोड़ी, गोल ोड़ी, ाजूरी, राताताल, सू ाा निपानिया, शाहपुर, कुठार, ााम ोड़ा आदि गांवों में शुक्रवार को गुल हुई लाइट सोमवार रात 9 बजे आई। फलस्वरूप तीन दिन तक ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त रहा। उधर परवलिया फीडर से जुड़े तारा सेवनिया, झापडि़या, चंदेरी, रसूलिया पठार, शाहपुर, चंदू ोड़ी, बदर ाा, बगोनिया और पुरा छिंदवाड़ा आदि गांवों में अंधेरे का साम्राज्य है। तारा सेवनिया के ग्रामीणों ने बताया कि यहां मु य रोड पर स्थित डीपी ाराब होने से सड़क और रास्ते अंधेरे में डूबे हैं, जिससे रात-बिरात लोगों को आवागमन में ाारी दिक्कत हो रही है।
फोन नहीं उठाते अधिकारी : पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव नारायणसिंह गौर ने विद्युत अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत अधिकारियों की अकर्मण्यता ने ााजपा सरकार द्वारा घोषित अटल ज्योति अ िायान की पोल ाोल दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने पर विद्युत अधिकारियों से शिकायत करने फोन लगाएं तो अधिकारी फोन रिसीव करना ाी उचित नहीं समझते। उन्होंने कहा कि लालटेन युग में जी रहे ग्रामीणों में विद्युत अधिकारियों के प्रति ाारी रोष है और उनका गुस्सा क ाी ाी जनआंदोलन का रूप ले सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें