-इटारसी, सागर व इंदौर डिपो से हुई सप्लाई
-देर शाम बिगड़े पंपों के हालात, अधिकारी बोले सामान्य है स्थिति
भोपाल।
पेट्रोल के दाम में दो रुपए का इजाफा होने के साथ ही रविवार को शहर में अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राय होने की स्थिति में आ गए। देर शाम भारी किल्लत हो गई। इसी बीच खबर आई कि एचपीसी के पंप पूरी तरह ड्राय हो चुके हैं। वहीं पंपों की बिगड़ी हालत के बावजूद अधिकारियों ने स्थिति सामान्य होने की बात कही है।
पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत के चलते रविवार को गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में एचपी के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जरूर की गई। पर शाम यही स्थिति दोबारा बन गई। आलम यह रहा कि पंपों के टैंक में पेट्रोल तली छू गया। खाद्य नियंत्रक से लेकर सहायक खाद्य अधिकारी तक के पास पंपों पर हो रही किल्लत के बारे में लगातार पूछा जाने लगा, लेकिन किसी ने भी इसका सही और सटीक जवाब नहीं दिया। दूसरी आईओसी के पंपों पर इंदौर, सागर व इटारसी स्थित डिपो से तेल सप्लाई किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के 95 पेट्रोल पंपों में रिलायंस डिपो से डीजल व पेट्रोल की सप्लाई एक साल से की जा रही है। इस डिपो से रविवार को सप्लाई
बंद रखी जाती है। शनिवार को पेट्रोल के दामों में वृद्धि के चलते डिमांड के बाद भी पंप संचालकों को पर्याप्त डीजल व पेट्रोल सप्लाई नहीं किया गया।
-सभी पंपों पर दिक्कत
राजधानी में 28 एचपीसी, 32 इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पंप हैं। वहीं व बाकी भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप हैं। रविवार को भारत पेट्रोलियम को छोड़कर एचपीसी और आईओसी के अधिकांश पंपों पर पेट्रोल को लेकर हाय-तौबा की स्थिति बनी रही। एचपी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, जब पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती है तो रिलायंस अपना फायदा देखती है। यह स्थिति हर बार बनती है।
इस बारे में पूर्व में भी कहा जा चुका है, लेकिन डीलर्स को समय पर सप्लाई नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, दोपहर में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई प पों पर की गई थी, लेकिन पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं देने के कारण देर शाम तक अस्सी प्रतिशत पंपों पर यही स्थिति बन गई है। इस मामले में रिलायंस के टर्मिनल मैनेजर नवलेस कुमार को फोन लगाया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
-ड्रायवरों भी बढ़ा कारण
इस बारे में खाद्य विभाग में पेट्रोल-डीजल वितरण का प्रभार संभालने वाले सहायक खाद्य अधिकारी बीपी शर्मा से बात की तो तो उन्होंने कहा, स्थिति सामान्य है। अब कोई दिक्कत नहीं है। रिलायंस में टैंकर चालकों की हड़ताल के कारण परेशानी हुई थी। आईओसी के पंपों पर किल्लत आने की बात से भी उन्होंने साफ इंकार किया है।
-निशातपुरा फिर करें चालू
राज्य शासन ने भौरी में सौ एकड़ जमीन आईओसी व एचपीसी को डिपो बनाने के लिए दी है। यहां काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन इसका निर्माण पूरा होने में अभी भी डेढ़ साल का समय लगेगा। दूसरी ओर पंप संचालकों की मांग है कि रिलायंस प्रबंधक हर बार यही स्थिति निर्मित करेगा। इस स्थिति से निपटने डेढ़ साल के लिए निशातपुरा डिपो को चालू किया जाना चाहिए। इसकी अनुमति मिल जाती है तो लोगों को बार-बार होने वाली परेशान से भी निजात मिलेगी।
-इसलिए आई परेशानी
रैक नहीं आने से किल्लत हुई है। यह जानकारी रिलायंस के टर्मिनल मैनेजर ने दी है। कुछ समय के लिए आईओसी के पंपों पर परेशानी आई थी जो अब सामान्य है। इटारसी, सागर व इंदौर के डिपो से तेल सप्लाई की गई है।
एचएस परमार, खाद्य नियंत्रक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें