प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रशासनिक कार्य प्रभारी रामेश्वर नीखरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि मु य मंत्री शिवराजसिंह चौहान का कहना है कि उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं है। हम भी इसे मानते हैं कि उनकी सरकार का मुकाबला कांग्रेस से नहीं है। उनका मुकाबला तो उन्हींकी सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों, अफसरों और शासन करने की दूषित कार्यप्रणाली से है। पहले वे अपनी सरकार और पार्टी के भ्रष्ट तंत्र से मुकाबला करके फुर्सत पा लें बाद में कांग्रेस से मुकाबला करें।
श्री नीखरा ने कहा है कि कांग्रेस की सत्तारोहण यात्रा आरंभ हो चुकी है और इसी साल नव बर के महीने में यात्रा के नतीजे भी देखने को मिल जाएंगे, जबकि मु य मंत्री शिवराज सिंह अपने गौरों, सारंगों, ध्रुवनारायणों से ही मार खाकर रणभूमि में पड़े दिखाई देंगे। हॉस्टलों में बलात्कार, थानों में घुसकर भाजपाइयों की गुंडागर्दी और अफसरों की खुलेआम रिश्वतखोरी का विराट पहाड़ मु य मंत्री को श्यामला हिल्स से नीचे उतारकर वापस 74 बंगले वाले बंगले में पहुंचाने की पटकथा रच चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें