सेम्रीप{कम्बोडिया}/यहाँ सम्पन्न सातवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार औरसाहित्यकार राकेश अचल को प्रमोद वर्मा सम्मान से अलंकृत किया गया .अचल को ये सम्मान उनकीउत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए दिया ग्या. अचल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि भी थे. १ ४ से२ ४ जून तक चले इस सम्मेलन में अचल ने भूमंडलीकरण और मीडिया विषय पर अपने आलेख का वाचनभी किया. सम्मेलन में देश- विदेश के करीब ८ ० साहित्यकारों और पत्रकारों ने हिस्सा लिया. मध्यप्रदेश सेराकेश अचल के अलावा राजेश्वर आन्देव,चेतना भारद्वाज,राजश्री रावत,अरविन्द रावत सम्मेलन मेंमौजूद थे सृजन गाथा और उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थानके पूर्व सूचना आयुक्त श्री अमर सिंह राठौड़ ने किया .आभार प्रदर्शन जयप्रकाश मानस ने किय. सम्मेलनमें करीब दो दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया. अंतर्राष्ट्रीय कविता संगोष्ठी में भी साहित्यकारों कीभागीदारी रहि. सम्मेलन में शामिल सदस्यों ने कम्बोडिया के अलावा थाईलैंड और वियतनाम की सांस्कृतिकयात्रा भी की
कम्बोडिया में मध्यप्रदेश सरकार की सराहना
अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए साधुवाद दिया
सेम्रीप{कम्बोडिया}/यहाँ सम्पन्न सातवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन ने मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में देश कापहला हिन्दी विश्व विद्यालय खोलने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की भूरिभूरी सराहना की है. .सम्मेलन मेंमध्यप्रदेश के साहित्यकार राकेश अचल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सम्मेलन ने सर्व सम्मति से स्वीकार करतेहुए अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए मध्य प्रदेश सरकार को साधुवाद दिया और आशाव्यक्त की यह विश्व विद्यालय चिकित्सा और तकनीकी विषयों की शिक्षा हिन्दी में प्रारम्भ करने में विशेषभूमिका का निर्वाह करेगा. प्रस्ताव के समर्थक छिंदवाडा के राजेश्वर आन्देव थे. सम्मेलन के चर्चा सत्र मेंपारित किये गये स्तर की अध्यक्षता देव कृष्ण राजपुरोहित ने कि.विशिश्थ अतिथि हरीश नवल थे. .

अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए साधुवाद दिया
सेम्रीप{कम्बोडिया}/यहाँ सम्पन्न सातवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन ने मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में देश कापहला हिन्दी विश्व विद्यालय खोलने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की भूरिभूरी सराहना की है. .सम्मेलन मेंमध्यप्रदेश के साहित्यकार राकेश अचल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सम्मेलन ने सर्व सम्मति से स्वीकार करतेहुए अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए मध्य प्रदेश सरकार को साधुवाद दिया और आशाव्यक्त की यह विश्व विद्यालय चिकित्सा और तकनीकी विषयों की शिक्षा हिन्दी में प्रारम्भ करने में विशेषभूमिका का निर्वाह करेगा. प्रस्ताव के समर्थक छिंदवाडा के राजेश्वर आन्देव थे. सम्मेलन के चर्चा सत्र मेंपारित किये गये स्तर की अध्यक्षता देव कृष्ण राजपुरोहित ने कि.विशिश्थ अतिथि हरीश नवल थे. .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें