गुरुवार, 20 जून 2013

आरबीआई के विनोद बने कैरम प्रतियोगिता के विजेता ++ भोपाल।

कृष्ण बैंक द्वारा भोपाल जिले मे कार्यरत राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी बैंक तथा निजी क्षेत्रीय बैंको के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए आयोजित 8 वी आईईएस गु्रप अंतर बैंक कैरम प्रतियोगिता 2013 के मुकाबले के तीसरे दिन पुरुष वर्ग के बीच खेले गए रोचक फाइनल मुकाबले  के साथ इस प्रतियोगिता का समापन हुआ। आज खेले गए फाइनल मुकाबले मे आरबीआई के विनोद के बरोचे ने एसबीआई के योगेश बाथम को 21.6,  25.5 से हराकर 8 वी आईईएस गु्रप अंतर बैंक कैरम प्रतियोगिता 2013 की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं एसबीआई के योगेश बाथम उपविजेता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निर्देशक पीआर रवि तथा आईईएस गु्रप के चेयरमेन इंजी. बीएस यादव द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें