गुरुवार, 20 जून 2013

अब 'भगवान' ने तोड़ा 'भरोसा'

-कोटवार रामभरोसे के बाद भगवानदास ने बेची सरकारी जमीन 
-पालन पोषण के लिए मिली थी जमीन का, २० हजार में किया एग्रीमेंट 
भोपाल। 
सरकारी जमीन की रखवाली करने वाले ही जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। जिले में ऐसा दूसरा खुलासा हुआ है। भरण पोषण के लिए कोटवार (चौकीदार) रामभरोसे को दी गई जमीन उसने २० हजार के एग्रीमेंट पर बेच दी। इससे पहले कोटवार रामभरोसे ने हुजूर ग्रामीण क्षेत्र की जमीन बेची थी। 
मामला सामने आने के बाद एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने तत्काल चौकीदार पर कार्रवाई करते हुए बिल्डर से जमीन अपने कब्जे में ली थी। इसके बाद अब ग्राम भैंसाखेड़ी के कोटवार भगवान दास ने ऐसा किया। भगवान दास ने सेवा भूमि के साथ ही समीप बने ग्वाल बाबा मंदिर के सामने की खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर उसे बेच दिया। तहसील हुजूर ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार जांच में यदि कोटवार द्वारा जमीन बेचा सामने आता है तो कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल पद से विमुक्त किया जाएगा। 

-खियानी परिवार को बेची जमीन
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार भगवानदास ने ग्राम भैंसाखेड़ी की सेवाभूमि खसरा क्रमांक- 22 रकबा 1.90 एकड़ शासकीय को खियानी परिवार को एग्रीमेंट पर बेचा है। भगवान दास ने यह भूमि 25/1/2001 को कला खियानी पत्नी डीएल खियानी निवासी- बी-9/83 न्यू-बैरागढ़ को बेची है। कोटवार ने इस जमीन को बेचने के लिए 20 हजार रुपए का एग्रीमेंट किया। यह एग्रीमेंट 100 रुपए के स्टॉम्प पर किया गया है। 

-अन्य भूमि का किया एग्रीमेंट 
मिली जानकारी के अनुसार भगवान दास ने केवल सेवा भूमि ही नहीं बेची। कोटवार ने नई बस्ती भैंसाखेड़ी में ग्वाल बाबा मंदिर के सामने पड़ी शासकीय जमीन खसरा नंबर-76 पर अतिक्रमण कर वहां शिवमंदिर बनवाया और उसके आसपास की जमीन को बेच दिया। इसी प्रकार भगवान दास ने खसरा क्रमांक-61 पर अतिक्रमण कर मकान बनाया फिर इसे बेचने की जुगत में लग गया। जिले की अन्य शासकीय जमीन व निजी जमीन पर कब्जे में लेकर उसे एग्र्रीमेंट के आधार पर बेचा है। वहीं कुछ के प्रयास भी किए हैं। 


-मिली थी शिकायत 
ग्राम भैंसाखेड़ी निवासी करण सिंह जाटव ने स्वयं की भूमि खसरा क्रमांक-61 पर मकान बनाने वाले कोटवार भगवान दास के खिलाफ कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की है। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील हुजूर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने जांच भी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही पूरी हकीकत सामने आएगी। हालंाकि शिकायर्ता ने कोटवार द्वारा किए गए एग्रीमेंट का फोटोकापी प्रस्तुत की है। उसकी प्रमाणिकता की भी जांच की जा रही है। 

 
-सेवा होगी समाप्त 
इस मामले की जांच कराई जा रही है। यदि कोटवार रामभरोसे की तहर ही भगवान दास द्वारा जमीन बेचने का मामला सही स-प्रमाणित हो जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से तो निलंबित किया जाएगा। 
राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें