भारतीय तल सेना के सिग्नल कोर नई दिल्ली के उच्चाधिकारी लेफ्ट. जनरल एसपी कोचर ने शुक्रवार को संग्रहालय की मुक्ताकाश एवं अंतरंग प्रदर्शनियों का भ्रमण किया। संग्रहालय के वरिष्ठ अधिकारियों सर्वश्री प्रो केके मिश्रा, निदेशक, अरूण श्रीवास्तव, संयुक्त निदेषक, अरूण कीरो, सहायक क्यूरेटर एवं श्री आर के झारिया, सहायक कीपर द्वारा उन्हें प्रदर्शनियों की काफी विस्तार से जानकारी देते हुए अवलोकन कराया गया। कोचर ने प्रदर्शनी निर्माण एवं प्रदर्शित प्रादर्शों को भी रूचिपूर्ण तरीके से जाना। वे संग्रहालय में प्रादर्शों के वृहद प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें