गुरुवार, 20 जून 2013

मातृ, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने परिचर्चा आज, भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय राष्ट्रीय परिचर्चा का शुभारंभ करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल तथा किशोर स्वास्थ्य की एकीकृत योजना पर आधारित इस परिचर्चा में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन संचालक सुश्री अनुराधा गुप्ता, संयुक्त सचिव आरसीएच राकेश कुमार भी शामिल होंगे। प्रदेश में मातृ, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कम्पोजिट हैल्थ इंडेक्स के अनुसार 17 जिलों का चयन किया गया है। प्रदेश में 2017 तक मातृ मृत्यु दर 108 प्रति लाख, जीवित जन्म शिशु मृत्यु दर 25 प्रति हजार, जीवित जन्म तथा सकल प्रजनन दर 2.1 के स्तर तक लाने के लिये संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा इस परिचर्चा में विमर्श किया जायेगा। चिन्हित 17 जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने जिले की चुनौतियों पर प्रस्तुतिकरण देंगे। प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल तथा किशोर स्वास्थ्य की रणनीति, स्कोर कार्ड तथा नवाचारों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर डा. अजय खेरा, डीएफआईडी, यूनीसेफ तथा यूएनएफपीए के उच्च अधिकारी भी अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। जिला और प्रदेश के मुद्दों पर प्रतिभागियों से चर्चा भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें