शुक्रवार, 21 जून 2013

सैनिक आवेदन दें, प्राथमिकता से बनाएंगे बंदूक लायसेंस,भोपाल

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने भूतपूर्व सैनिकों से कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा, आप आवेदन दें प्राथमिकता से बंदूक का लायसेंस बनाया जाएगा। दरसअल, गुरुवार को जिला सैनिक बोर्ड, भोपाल की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कुछ भूतपूर्व सैनिकों ने कहा, यदि उनका लायसेंस सरलता से बन जाता है तो नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 
इससे भूतपूर्व सैनिकों को सुरक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसर जल्द मिल जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक उत्तर अरविन्द सक्सेना और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीसी गोयल सहित जिला सैनिक बोर्ड के सदस्य मौजूद थे। । श्री वरवड़े ने कहा, भूतपूर्व सैनिकों के लिए सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को देखते हुए उनके आवेदनों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। जितना जल्द हो सकेगा, उतना जल्द शस्त्र लायसेंस उन्हें दिया जाएगा। बैठक में एसपी श्री सक्सेना ने कहा, शस्त्र लायसेंस के लिए आवेदन करने वाले सैनिको का पुलिस वेरीफिकेशन भी जल्दी कराया जाएगा। इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों और वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया गया। उन्होंने बताया, सशस्त्र सेनाओं में प्रदेश के युवा जुड़े इसके लिए सैनिक कार्यालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें