-भारत निर्वाचन आयोग ने निगारी के लिए गठित की एमसीएमसी कमेटी
भोपाल।
अखबारों में रुपए लेकर पार्टी या नेता के समर्थन में खबर छापने पर भारत निर्वाचन आयोग उनका आरएनआई नम्बर भी कैंसिल करने की कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए आयोग ने जिलों में जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी) गठित कर दी है।
इस समिति का काम केवल पेड और नॉन पेड न्यूज का आंकलन करना होगा। समिति जिस खबर को पेड न्यूज मानेगी उसके बारे में संबंधित समाचार पत्र के संवाददाता, समाचार संपादक और संस्था से जानकारी जुटा आयोग को देगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजधानी की समिति में अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, अधीक्षक भू-अभिलेख भोपाल, सहायक भू-अभिलेख अधिकारी व लेखाधिकारी शहरी विकास अभिकरण को शामिल किया गया है।
आयोग ने पेड न्यूज पर नकले कसने एमसीएमसी गठित करने की कवायद शुरू कर दी थी। इसके बाद भोपाल में कमेटी का गठन किया गया। समिति समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली राजनैतिक दलों व उनके उम्मीदवारों की खबरों पर विशेष नजर रखेगी। किसी खबर में दल, नेता द्वारा मतदाता को अपने पक्ष में आकर्षित अथवा प्रभावित दिखाई पड़ता है तो ऐसी स्थिति में इसे पेड न्यूज माना जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
...तो कार्रवाई भी
चुनाव के दौरान पेड न्यूज पर नजर रखी जाएगी। ऐसी खबरें जो पेड न्यूज के दायरे व परिधि में आएंगी, उन पर एक्शन लिया जाएगा। सही व सटीक जानकारी न मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
बसंत कुर्रे, अपर कलेक्टर, भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें