शुक्रवार, 21 जून 2013

उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावितों के लिए पांच करोड़ की सहायता ,भोपाल

मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के अनेक हिस्सो में हुई अतिवृष्टि से प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी मदद के लिए पांच करोड़ रुपए की सहायता भेजने की घोषणा की है। 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मु यमंत्री सचिवालय में सचिव हरिरंजन राव आपदा एवं बचाव कार्यों की निगरानी करेंगे। राव का मोबाइल नंबर - 9425040630 होगा। दिल्ली में भी आपदा एवं बचाव कार्यों की देखरेख मप्र भवन में आवासीय आयुक्त शैलेंद्र सिंह कर रहे हैं। 
 इस बीच मु यमंत्री कार्यालय में आपदा एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए विशेष्ज्ञ प्रकोष्ठ भी बनाया गया है। अवर सचिव नीरज वशिष्ठ को प्रकोष्ठ में समन्वय अधिकारी बनाया गया है ओर उनका मोबाइल नंबर 09425093142 है। 
 इसी प्रकार उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित मप्र के निवासियों की सहायता के लिए मप्र राज्य आपदा प्रबंधन इमरजेंसी कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर -0755-2556422 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला सेनानी संतोष जाट है। जाट का मोबाइल नंबर -09926769808 है। प्रभावित व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें