गुरुवार, 20 जून 2013

प्रदेश में अधिक सोलर प्लांट लगाने के प्रयास ++

-अजय विश्नोई और राजेन्द्र शुक्ल की निवेशकों से चर्चा
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री अजय विश्नोई और ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को मंत्रालय में एक बैठक में नवीन ऊर्जा से जुड़े निवेशकों से चर्चा की। विश्नोई ने बताया कि मध्यप्रदेश में सोलर तथा अन्य नवीन ऊर्जा के लिए पहली बार सकारात्मक वातावरण बना है। राज्य सरकार द्वारा निर्मित अनुकूल परिस्थितियों से अधिक संख्या में निवेशक नवीन ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आगामी जुलाई माह में जवाहरलाल नेहरू सोलर मिशन-2 के तहत 750 मेगावाट बिजली के टेंडर आमंत्रित किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक निवेशकों को इस टेंडर में भाग लेना चाहिए। विश्नोई ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के फायदे भी बताये।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि ऊर्जा विभाग की तरफ से सोलर पॉवर ट्रांसमिट करने के लिए सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता से उठाये जायेंगें। बैठक में प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एसआर मोहंती, निवेशक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें