शनिवार, 22 जून 2013

धानुक समाज करेगा बांस पंचायत का बहिष्कार

-आज मिलेगा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से, २४ को सीएम हाउस पर होनी है पंचायत
भोपाल।
24 जून को मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बांस पंचायत के विरोध में धानुक समाज उतर आया है। समाज ने विरोध जताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके साथ छलावा करते हुए गैर समाजी व्यक्ति को बांस विभाग का अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं। इसके विरोध में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से मिलेंगे।
६ प्रतिनिधियों का यह दल गैर समाज के व्यक्ति की जानकारी देने के साथ बांस विभाग का अध्यक्ष समाज से बनाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। धानुक समाज मुख्य रूप से आदिवासी-पहाड़ी इलाकों में बांस लगाने व इसके व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। धानुक समाज विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी बसंल ने बताया, प्रदेश में धानुक समाज के करीब २५ लाख लोग हैं। भाजपा सरकार ने आनन-फानन में बांस पंचायत बुलाई। इस बारे में समाज के लोगों को ही नहीं पता। बांस पंचायत में जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है, वे 'बांस बही धारÓ हैं। यह करीब ८०० लोग हैं, जिनमें से ४०० लोगों को बुलाया गया है। इनमें एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो धानुक समाज का प्रतिनिधित्व करता है। श्री बसंल ने कहा, संघ के तत्वावधान में शनिवार को सीवी गोरेले, बीएल बंसल, भूरेलाल बंसल और सुरेश वंशकार श्री श्रीवास्तव से मिलेंगे। श्री बसंल ने बताया, यदि शासन ने बांस पंचायत में समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने पर सहमति नहीं दी तो बांस पंचायत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। भोपाल में समाज के ४०० से अधिक लोग हैं, जो रविवार को ही धरने पर बैठेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें