गुरुवार, 20 जून 2013

करोंद की कालोनियों तरस रहीं मूलभूत सुविधा को

-वार्ड-70 के रहवासियों ने कहा, सरकार कर रही पक्षपात 
भोपाल। 
पुराने शहर के करोंद की आधा दर्जन से अधिक कालोनियां विकास को तरस रहीं हैं। वार्ड-70 के रहवासियों ने नगर निगम और प्रदेश सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। रहवासियों का कहना है, सरकार सभी जगह विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन यहां पार्षद से लेकर विधायक ने ध्यान नहीं दिया। 
वार्ड की करोंद स्थित पूजा कालोनी फेस-1, फेस-2 सहित रतन कालोनी, गोहा, पंचवटी और कृषक नगर आदि कालोनियों में विकास के नाम पर लोगों को अब तक पक्की सड़क और समुचित पेयजल भी नसीब नहीं हो पाया है। हालात ये हैं कि पूजा कालोनी और रतन कालोनी में जहां आधे-अधूरे सीसी रोड हैं, वहीं ननि के टैंकर वाले पीने का पानी भी केवल अपने चहेते लोगों को ही सप्लाई करते हैं। कांग्रेस के युवा नेता और पूजा कालोनी निवासी गोपालसिंह जाट सहित कामताप्रसाद साहू, बबलू विश्वकर्मा, माधोसिंह सेन, बनवारीलाल शर्मा, माया विश्वकर्मा, रानी विश्वकर्मा, राधा शर्मा, सिंधू ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने बताया कि कालोनी में क्षेत्रीय पार्षद की पक्षपातपूर्ण नीति और मनमानी कार्यशैली के चलते आम जनता को मूल ाूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 
यहां टूटी सीवेज लाइनों से बाहर आता गंदा पानी बारिश में संक्रामक का कारण बन रहा है। वहीं रतन कालोनी में सड़क नहीं अभी में कीचड़ खरे रास्तों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें