मंगलवार, 25 जून 2013

जनसुनवाई :

डॉक्टर ने कराई जमीन दूसरे के नाम
-बेहरखेड़ी के ग्रामीण ने लगाई गुहार, 106 आवेदकों ने दिए आवेदन  
भोपाल। 
बेहरखेड़ी निवासी पूरन सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातीबड़ में पदस्थ शा. डॉक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने मेरी जमीन की पावर ऑफ अटर्नी सतीश मालवीय के करवा ली। हालांकि इसे मैंने कैंसिल करा ली, लेकिन दीपक राजौरिया नामक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रकरण लगाया और नोटिस भेज दिया। मैंने और मेरी पत्नी ने ३ साल डॉक्टर के यहां नौकरी की। इस दौरान मेरा वेतन 1 लाख 62 हजार रुपए हुआ, लेकिन 50 हजार रुपए ही दिए है। शेष 1 लाख 12 हजार रुपए अब तक नहीं दिए। डॉ. श्रीवास्तव जमीन की खरीद-फरोख्त भी करते हैं। पूरन सिंह ने यह आवेदन डिप्टी कलेक्टर आरएस परिहार व जीएस धुर्वे को दिया। 
अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग को इसकी जांच के निर्देश दिए। यहां कुल 106 शिकायती आवेदन आए। बैरागढ़ निवासी मुकेश भारती ने अपने शिकायती आवेदन में गरीबों का राशन ब्लैक में बेचने की बात कही है। उन्होंने बताया, उनका अंत्योदय राशन कार्ड वर्ष 2002-03 में बना था, लेकिन जब भी राशन दुकान क्रमांक-158 में राशन लेने जाते हैं तो दुकान संचालक नरेश राशन नहीं देता है और पूरा राशन ब्लैक में बेच देता है। वह गरीबों का राशन आटा की चक्की व पंजाब बैंक के पीछे स्थित अंड़े वाले की दुकान पर पहुंचा देता है। यहीं नहीं अंडे वाला राशन दुकान से केरोसीन खरीदकर उसे 50 से 60 रुपए लीटर बेच रहा है। श्री धुर्वे ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को मामले की जांच को कहा। 

...और यहां आई एक शिकायत 
संभागायुक्त कार्यालय में मात्र एक शिकायती आई। कमिश्नर एसबी सिंह ने संबंधित विभाग को इस आवेदन की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दे दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें