गुरुवार, 20 जून 2013

6 पासपोर्ट

विक्रमादित्य कालेज के छात्र मेगनम एवं एफ.एसएल में चयनित
भोपाल।
विक्रमादित्य कालेज में मेगनम प्राइवेट इंडिया लिमिटेड कम्पनी एवं एफ.एसएल द्वारा जॉब प्लेसमेंट ओपन कैंपस आयोजित किया गया। जिसमें बीबीए, बीकाम, बीसीए, एमकाम एवं एमबीए के छात्रों ने भाग लिया। कम्पनी द्वारा परीक्षा आयोजित की गई। एप्टीट्यूड टेस्ट में 80 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 50 छात्र सफल रहे। साक्षात्कार के क्रम में कम्पनी के सुश्री कविता एवं श्री फिरोज ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। कम्पनी द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में साक्षात्कार लिया गया जिसमें 40 छात्रों के चयन के पश्चात कुल 15 छात्रों को कम्पनी द्वारा प्लेसमेंट के लिये चयनित किया गया। कालेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि विक्रमादित्य कालेज से विवेक गजबईये, अनुज सिंह, इन्दू विश्र्वाकर्मा, दिनेश गौर, प्रशांत भत्री, पारत सिंह पटेल, गौरीशंकर शावनकर, नितेश गौर, अभिषेक तिवारी, कृष्णा कुमार डोगरें, मनोज मिश्रा, नरेन्द्र विश्र्वाकर्मा, ओमकार सिंह पटेल, तथा अन्य संस्थाओं से अर्चना वर्मा, मितलेश कुमार बघेल, का चयन हुआ। सभी चयनित छात्रों को संस्था के चेयरमेन आदित्य नारोलिया, प्राचार्या दीपिका सिंह एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर देवेन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश राठौर द्वारा बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें