प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने मु य मंत्री शिवराजसिंह चौहान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वे मु यमंत्री निवास में लगातार पंचायतें आयोजित कर भोले-भाले लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उनके साथ धोखा कर रहे हैं। मु यमंत्री निवास में अभी तक करीब तीन दर्जन चुनावी पंचायतें विभिन्न नामों से आयोजित कर ली गई हैं, लेकिन किसी भी पंचायत का ठोस निर्णय निकलकर सामने नहीं आया। आपने कहा है कि जितना शासकीय धन उन्होंने इन पंचायतों के नाम पर खर्च किया है, यदि उसी राशि को वे समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिये खर्च करते तो उनका काफी भला हो सकता था।
श्री धनोपिया ने कहा है कि पंचायतों के दौरान मु य मंत्री ने जितनी भी घोषणाएं की हैं, उनमें से एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है तथा घोषणावीर मु य मंत्री शिवराजसिंह को अब अपनी सारी घोषणाओं के नाम की याद नहीं है। आपने मु यमंत्री शिवराजसिंह से मांग की है कि वे पंचायतों के नाम पर शासकीय धन की बर्बादी बंद करें तथा यदि उनके मन में समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान की भावना है तब वे उन घोषणाओं को ही पूरा करा दें जो उन्होंने अभी तक की हैं और भाजपा घोषणा पत्र की 75 प्रतिशत घोषणाएं आज भी पूरी नहीं हुई हैं, जिसका हिसाब प्रदेश की जनता विधान सभा चुनाव में मांगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें