-कलेक्टर ने कहा शतप्रतिशत मिले अपराधियों को सजा
भोपाल।
कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की मानीटरिंग के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा, अपराधियों की जांच और पैरवी में हमारी (शासकीय अधिवक्ता) तरफ से किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
श्री वरवड़े ने कहा, अच्छी बात है वर्ष 2013 में जिन प्रकरणों में निर्णय हुआ है उनमें सभी दोषी दण्डित हुए हैं। लेकिन सनसनीखेज, जघन्य एवं गंभीर अपराधों में दोषी दण्डित हों इसके लिए पुलिस द्वारा जांच और शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा पैरवी ठीक तरह से होनी चाहिए। इस तरफ अधिवक्ताओं के साथ पुलिस अधिकारियों को विशेष ध्यान रखना होगा। हमारी पूरी कोशिश होनी चाहिए कि जांच और पैरवी में कहीं कमी नहीं रहे। यह बेहतर होगा कि शत प्रतिशत प्रकरणों में अपराधियों को सजा मिले। बैठक में पुलिस अधीक्षक उत्तर अरविन्द सक्सेना, एडीएम बीएस जामोद, डीडीपी राजेश रायकवार, एडीपीओ और शासकीय अधिवक्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें