गुरुवार, 20 जून 2013

पोलिंग बूथों से नदारद हैं बीएलओ

 
  - बूथों की जांच में सामने आया सच 
  - अनुपस्थित बीएलओ को नोटिस देने की तैयारी 
भोपाल। हिदायत और चेतावनी के बाद भी पोलिंग बूथों पर पदस्थ किए गए बीएलओ(बूथ लेवल आफिसर ) न तो बूथों पर पहुंच रहे और न ही सामग्री प्राप्त कर रहे हैं। मजबूरन कुछ बीएलओ को दो से तीन बूथों का काम देखना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर जिस भी बूथ का निरीक्षण करने जा रहे हैं, उस बूथ पर बीएलओ नदारद ही मिल रहा है। इस स्थिति से झल्लाए कुछ अधिकारियों ने तो अनुपस्थित मिलने वाले बीएलओ को शोकाज नोटिस देने की तैयारी कर ली है।
7 से 22 जून तक राजधानी भोपाल ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल में 1677 पोलिंग बूथों पर यह अभियान 7 जून से ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन 14 जून तक हालात यह थे कि आधे से अधिक बूथों पर बीएलओ ही नहीं पहुंचे थे। इसके बाद रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसरों ने निरीक्षण करना शुरू किया तो स्थिति में सुधार आया। वर्तमान में 200 से अधिक पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जिन पर बीएलओ पहुंचे तक नहीं है। इनकी खानापूर्ति करने के लिए जल्दबाजी में किसी किसी बीएलओ को दो या उससे अधिक बूथों का प्रभार दे दिया गया है। जिन बीएलओ को यह प्रभार मिले हैं, वह एक ही छत के नीचे हैं। 

-सातों विधानसभा के हाल बुरे 
जिला निर्वाचन कार्यालय व सहायक रिटर्निंग आफिसरों की माने तो बीएलओ की अनुपस्थिति मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर भारी पड़ रही है। भोपाल मध्य विधानसभा सीट क्षेत्र में ही करीब 25 से 30 बीएलओ अपने पोलिंग बूथों तक नहीं पहुंचे हैं। यही स्थिति गोविंदपुर, नरेला, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की है। यहां पर भी एक बीएलओ दो से अधिक बूथों को संभाल रहा है। जिस स्कूल में चार केंद्र खोले गए हैं वहां केवल दो बीएलओ ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मजबूरन उन दोनों से ही काम चलाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के पोलिंग बूथों के भी यही हाल हैं, कुछ बीएलओ को अपनी ड्यूटी कैंसिल कराने में जुटे हुए हैं। 
-नहीं किया रिलीव 
बीएलओ के लिए पशुपालन, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, आदि विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन इसमें से पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों के कर्मचारी अब तक बूथों पर नहीं पहुंचे हैं। इन विभागों के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि वह तो बीएलओ की ड्यूटी पर आना चाहते हैं, लेकिन जब तक विभाग रिलीव नहीं करता बीएलओ की ड्यूटी कैसें करें? 

-शोकाज नोटिस देने की तैयारी 
सहायक रिटर्निंग आफिसर मुकुल गुप्ता ने बताया कि शनिवार को करीब 15 पोलिंग बूथों की जांच की गई, एक भी बूथ पर बीएलओ नहीं मिला। इन सभी बूथों के बीएलओ को शोकाज नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यदि वह ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनको निलंबित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें