गुरुवार, 20 जून 2013

'चुनावी रणभूमि में तैयारी से उतरें'

-भाजपा जिला की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी अगले कार्यक्रम की जानकारी 
भोपाल। 
पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी रणभूमि में पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में उतरने का संदेश देते हुए ााजपा संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बूथ का भूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 6 माह तक नगर केन्द्र के प्रत्येक घर जाकर संपर्क करें। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा द्वारा सोमवार को विधायक विश्राम में चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, विधायक विश्वास सारंग, धु्रवनारायण सिंह, संतोष पारिख, राकेश सुराना, ओम यादव, जिला महामंत्री सत्यार्थ अग्रवाल, विकास विरानी, अनिल अग्रवाल लिली, जिला पदाधिकारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना जाचक, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल तिवारी, स ाी मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्री मौजूद थे। जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि विधानसभा चुनाव के मात्र 158 दिन शेष रह गए हैं। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा र ाते हुए बताया कि पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए बैठक प्रभारी नियुक्त कर दिये हैं। इसमें भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में राकेश सुराना, उत्तर में रोडमल नागर, मध्य में प्रेमशंकर वर्मा, नरेला में भरत राजपूत, दक्षिण में संतोष पारिख तथा हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लिए रामकिशन चौहान को नियुक्त किया गया है। 
मंडलवार होंगी बैठकें : बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि 1 से 31 जुलाई तक मंडलवार बैठकें  होंगी, जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी। भाजपा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व पर 15 अगस्त को प्रत्येक नगर केन्द्रों पर ध्वजा रोहण किया जाएगा, वहीं जुलाई अगस्त में मु यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें