मंगलवार, 25 जून 2013

मध्यप्रदेश शासन


समाचार
आपदा प्रभावितों को जिलों में भी दी जाए पूरी सहायता 
मुख्य सचिव द्वारा विशेष वी¬.सी में निर्देश 
भोपाल 25 जून 2013
मुख्य सचिव आर. परशुराम ने आज विशेष वीडियो कान्फ्रेंÏन्सग के माध्यम से उत्तराखंड गए प्रदेश के नागरिकों के संबंध में कलेक्टर्स कमिश्नर्स से चर्चा की । मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड की इस ह्दय विदारक आपदा में प्रदेश के नागरिक भी प्रभावित हुए हैं । राज्य शासन ने प्रभावितों को राहत देने की भरपूर कोशिशें की हैं । विभिन्न जिलों से उत्तराखंड गए व्यक्तियों की जानकारी अब अद्यतन करना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए जिला कलेक्टर्स जिला स्तर पर भी आवश्यक कार्यवाही संपादित करें । मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय के अनुसार प्रदेश के जो नागरिक उत्तराखंड की आपदा में असमय दिवंगत हो गए हैं उनके परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी । इसी तरह लापता व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपए की मदद का प्रावधान किया गया है । 
मुख्य सचिव ने जिलावार जानकारी प्राप्त की और कलेक्टर्स को उत्तराखंड आपदा से प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक सहायता देने के निर्देश दिए । वीडियो कान्फ्रेंÏन्सग में होम गार्ड महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक विवेक जौहरी ने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किए गए कार्यो का विवरण दिया । 
लापता व्यक्तियों के चित्र ई-मेल करने के निर्देश

वीडियो कान्फ्रेंÏन्सग में कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया कि वे हरिद्वार स्थित मध्यप्रदेश सरकार के शिविर कार्यालय से सतत संपर्क रखें एवं अपने जिले के लापता यात्रियों के परिजनों से उनके चित्र एवं विवरण प्राप्त कर शिविर कार्यालय को अवगत कराएं । ये चित्र ई-मेल आईडी   ठ्ठड्डढ़ड्डथ्र्थ्र्द्रऋद्धड्ढड्डत्ढढथ्र्ठ्ठत्थ्.ड़दृथ्र् एवं थ्र्द्रण्ड्ढथ्द्रड़ड्ढदद्यद्धड्ढऋढ़थ्र्ठ्ठत्थ्.ड़दृथ्र्    पर भी भेजे जाएं । इनकी मदद से उत्तराखंड में संबंधितों की तलाश करने में आसानी होगी । अभी ऐसे नागरिकों की तलाश का अभियान जारी है एवं किसी भी माध्यम से संपर्क होने पर प्रभावितों को उनके घर तक पहुंचाने की  व्यवस्था की गई है । वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि उत्तराखंड जाने वाले प्रदेश के 2836 नागरिकों में से प्रदेश के 707 नागरिक लापता हैं जबकि 1193 नागरिक वापस लौट चुके है । आपदा से 19 व्यक्तियों के असमय निधन की सूचना मिली हैं । कुल 984 व्यक्तियों के सुरक्षित स्थल पर पहुंचने की सूचना मिल चुकी है । 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश में मानसून की तैयारियों और बाढ़ से बचाव के प्रबंधों पर भी बातचीत हुई । नगरीय प्रशासन, राजस्व, स्वास्थ्य, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास और गृह विभाग द्वारा अतिवर्षा से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए जिला स्तर पर किए जाने वाले कार्यो की जानकारी एवं निर्देश दिए गए । वीडियो कान्फ्रेंÏन्सग में अपर मुख्य सचिव गृह  इन्द्रनील शंकर दाणी, प्रमुख सचिव राजस्व आर.के. चतुर्वेदी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
केके/अशोक मनवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें