सोमवार, 24 जून 2013

मैं युवाओं का आव्हान करता हूं: कलेक्टर,भोपाल

 पर्यावरण के लिए पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। उनकी २० वर्षों तक सही और नियमित देख-भाल भी जरूरत है। मैं समाज को पॉलिथीन मुक्त बनाना चाहता हूं। इसके लिए मैं युवाओं का आव्हान करता हूं। यह बात कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कोलार रोड स्थित श्रीसाईं कॉलेज ऑफ एज्युकेशन के प्रांगण में पौध रोपण करते हुए कही। 
आने वाले समाज को प्रदूषण मुक्त वातावरण हम तभी दे पाएंगे, जब इन इस तरफ ध्यान जाए। श्री वरवड़े ने कहा, मैं पॉलिथीन मुक्त समाज की कल्पना करता हूं। कमस कम भोपाल को तो मैं भोपाल शहर को क्लीन देखना चाहता हूं। इस दौरान यहां उपस्थिति करीब २०० से अधिक छात्र-छात्राओं को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान मान सरोवर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव तिवारी ने कहा, हम विश्वास दिलाते हैं कि ग्रुप जिस उद्देश्य को लेकर चले हैं, उस उद्देश्य को आगे बढ़ाएंगे। पर्यावरण के लिए हम तत्पर हैं। यह कार्यक्रम ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस दौरान कालेज की प्रार्चाया गुंजन शुक्ला व अन्य शिक्षक उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें