गुरुवार, 20 जून 2013

भाजपाध्यक्ष का बयान घटिया मानसिकता का प्रतीक,भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के ओछे बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के परिजनों के भ्रष्टाचार उजागर होने के भय से बौखलाई भाजपा का यह बयान राजनीतिक मर्यादाओं और सीमाओं को न केवल तोड़ता है बल्कि भाजपा की घटिया मानसिकता को भी अभिव्यक्त करता है। डा. सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध और चरित्रहीन संस्कृति का पिछले दस साल में जो पोषण हुआ है उसी का परिणाम है कि भाजपाध्यक्ष मुख्यमंत्री के इशारे पर ऐसे घटिया बयान दे रहे है जिसने मध्यप्रदेश की स्वस्थ राजनीतिक परंपरा को ध्वस्त कर दिया। डा. चौहान ने कहा कि फासिस्टवादी सोच की इस पार्टी के अध्यक्ष की सोच इससे ज्यादा हो ही नहीं सकती थी। डा. चौहान ने कहा कि तोमर के इस बयान से मुख्यमंत्री को साधने में वे भले ही सफल हुए है पर उनकी अपनी छवि प्रदेश की जनता के सामने धूमिल हो गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें