सोमवार, 24 जून 2013

अपनो की जानकारी ले और दें टोल फ्री नम्बर पर

-राज्य शासन ने शुरू किया प्रदेशस्तरीय कंट्रोल रूम से व्यवस्था
भोपाल। 
राज्य शासन ने उत्तराखंड में फंसे अपनों की जानकारी लेने और देने के लिए टोल फ्री नम्बर-18002335343 जारी किया है। यह व्यवस्था प्रदेशस्तरीय कंट्रोल रूम से संचालित होगी। यहां परिजन उत्तराखंड गए अपनों की कुशलक्षेम पूछ सकते हैं। 
यहीं से लोगों को उनके नम्बर पर मैसेज भी किए जा रहे हैं। टोल फ्री नंबर जारी होते ही कई लोगों ने यहां अपने रिश्तेदारों की जानकारी ली भी है। वहीं कई ने एसएमएस भेज किए हैं। उल्लेखनीय है कि 19 जून को प्रदेश व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल में स्थापित किया गया था, उसके बाद से उत्तराखंड की बाढ़ में फंसे लोगों के परिजनों के फोन कंट्रोल रूम पहुुंच रहे थे। अब स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। सोमवार को इक्का-दुक्का फोन ही कंट्रोल रूम में आए। सोमवार को खासी संख्या में एसएमएस भेजे गए। प्रदेश भर में अब तक करीब 5 हजार एसएमएस भेजे गए हैं। यह उन लोगों को भेजे गए, जिन्होंने कंट्रोल से संपर्क कर अपना नम्बर यहां दर्ज कराया था। 

...और नेटवर्क गायब 
विभागीय सूत्रों की माने तो इक्का-दुक्का फोन आने का करण जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में फोन का नेटवर्क गायब होना था। फोन नंबर-0755-2540927 तो काम कर रहा है। लेकिन दूसरा नंबर 2540843 अभी भी खराब पड़ा हुआ है। दूसरी ओर आअधिकारियों ने बताया है कि यह नंबर जल्द ही सुधर लिया जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारियों कह दिया गया है। 

अवकाश पर कलेक्टर 
भोपाल जिला कलेक्टर निशांत वरवड़े अवकाश पर हैं। इस दौरान उनका चार्ज अपर कलेक्टर बीएस जामोद संभालेंगे। वह बतौर प्रभारी कलेक्टर के रूप में काम करेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो बैठक ली उसमें श्री जामोद बतौर प्रभारी कलेक्टर के रूप में उपस्थित हुए। कलेक्टर गुरुवार तक अवकाश में पर रहेंगे। इस दौरान श्री जामोद ही जिले का काम संभालेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें