सोमवार, 24 जून 2013

सीसीआईएम टीम ने पूछा क्यों बांधी काली पट्टी

-छठवां वेतनमान न प्राचार्य और सरकार पर लगाए सौतेला व्यवहार के आरोप 
भोपाल।
नई दिल्ली से सोमवार को नेहरू नगर स्थित शा. हकीम सैयद जियाउल हसन यूनानी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडिया मेडिसिन (सीसीआईएम) टीम पहुंची। यहां पहले से कॉलेज प्रबंधन और सरकार द्वारा छठवां वेतनमान न दिए जाने के विरोध में तृतीय, चतुर्थ एवं पैरा मेडिकल के कर्मचारी काली पट्टी बांध काम कर रहे थे। जिसे देख टीम के सदस्यों ने पूछा। हालांकि टीम ने किसी प्रकार के आश्वासन की बात नहीं की, लेकिन कर्मचारियों ने अपनी व्यथा सदस्यों को सुनाई। इससे कालेज के प्रार्चाय डॉ. जकी अनवर अंसारी भी हक्के-बक्के से रह गए। यहां टीम ने भर्ती मरीज और व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। टीम मंगलवार को भी कालेज के बारे में जानकारी लेबी। हकीम सैयद जियाउल हसन यूनानी संघ के अध्यक्ष हसनैन अहमद हुसैनी ने बताया, विरोध स्वरूप काम करने वालों में तृतीय, चतुर्थ एवं पैरा मेडिकल के ६१ कर्मचारी शामिल हैं। हम मंगलवार को भी अपना विरोध जारी रखेंगे। पूर्व में सभी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयुष विभाग के कमिश्नर और प्राचार्य को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके किसी प्रकार हितकर निर्णय अब तक नहीं लिया गया। 

9 घंटे लेट आया विमान - 
166 यात्रियों को देहरादून से भोपाल ला रहा बोर्इंग विमान सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते यह विमान करीब 9 घंटे की देरी के बाद भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा। इधर एयरपोर्ट पर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल बन गया था, अधिकतर अधिकारी सुबह से शाम तक विमान के इंतजार में एक पल के लिए भी वहां से नहीं हिले। सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन का पूरा अमला दिन भर विमान के इंतजार में तैनात रहा। 
 मैसेज से आई सूचना - हर घंटे पर कुछ अधिकारियों के पास मैसेज आ रहा था कि अभी तक विमान देहरादून से नहीं उड़ा है। इसके बाद यह मैसेज अन्य अधिकारियों को ट्रांसफर हो जाता था। करीब 3 बजे अचानक मैसेज पहुचा कि देहरादून से विमान निकलने वाला है, इसके बाद तो सभी अधिकारी एलर्ट हो गए  और सभी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए। 

पुलिसकर्मी और आरआई भी गए - विमान से उतरे जिन यात्रियों को बसों से रवाना किया गया है, उनमें ड्रायवर के साथ एक कन्डक्टर, राजस्व विभाग का एक निरीक्षक या पटवारी और पुलिस का एक जवान भी गया है। यात्री सुरक्षित ढंग से अपने घर पहुंच जाएं, इसको लेकर संबंधित कलेक्टरों को भी सूचना दे दी गई है। यात्रियों के साथ भोपाल से प्रशासन ने पानी और खाने का पैकेट भर रखा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें