शुक्रवार, 21 जून 2013

अन्न उत्सव के लिए अलग से लगाएं बोर्ड ,भोपाल

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बीएस जामोद की अध्यक्षता में हुई खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि अन्न उत्सव के तहत शा. उचित मूल्य दुकानों पर प्रथक से बोर्ड लगाए जाएं। अधिकारियों से वे बोले आने वाले माह की खाद्य सामग्री का भंडारण 25 तारीख तक करादें। 
इससे उभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को माह में कम से कम दो बार दुकानों निरीक्षण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा, यदि निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं मिलती हैं तो प्रकरण निर्मित कर कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करें। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी हितग्राहियों को समय पर गेहूं, चावल और नमक का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में श्री जामोद ने अधिकारियों से कहा, पेट्रोल पंपों का भी नियमित निरीक्षण करें। आकस्मिक रूप से केरोसीन एवं घरेलू एलपीजी के दुरुपयोग को पकडऩे विशेष अभियान चलाकर जांच की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दुकान के लिए 3 किलोमीटर से अधिक दूरी न चलना पड़े। इसके लिए वस्तुस्थिति का आकलन करें और प्रस्ताव भेंजे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें