सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 नई शाखाएं शुरू की हैं। बैंक प्रबंधन ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला के 132 वें जन्मदिवस पर इनका शुभारंभ किया।
बैंक प्रबंधन व कर्मचारियों ने उन्हें याद करते हुए उनके सपनों और उद्देश्यों को साकार करने की शपथ ली। ये सभी 11 शाखाएं यूएसबी को फेसिलिटेट की दिशा में फानेन्सियल इन्लुंक जन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अनबैंक क्षेत्र में खोली गई हैं। इसी के साथ सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की मप्र में 444 शाखाएं हो गई हैं। इनमें से 245 सुदुढ़ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें