बुधवार, 7 अगस्त 2013

Ñतहसील परिसर में हस्ट्रीशीटर का अतिक्रमण

-जनसुनवाई पहुंची शिकायत, कमिश्नर के आदेश बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई 
भोपाल। 
जिले भर का अतिक्रमण हटाने वाला जिला प्रशासन अपने ही तहसील हुजूर कार्यालय से हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ भूरा द्वारा किए अतिक्रमण को नहीं हटा पा रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि कमिश्नर ने तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके चंद कर्मचारियों की सह पर भूरा अतिक्रमण कर चाय की दुकान चला रहा है। साथ ही यहां अब जुआ-सट्टा भी चलने लगा। मंगलवार को जनसुनवाई में मधु शर्मा ने एक शिकायत कलेक्टर को दी। 
शिकायत में बताया, जुआ-सट्टा चलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लग रहा है। 

अतिक्रमणकारी कोहेफिजा और शाहजहानाबाद का हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों थानों में कई प्रकरण चल रहे हैं। तहसील परिसर से हिस्ट्रीशीटर का अतिक्रमण हटाने के निर्देश कमिश्नर भोपाल भी दे चुके हैं। लेकिन उक्त आदेश का पालन नहीं हुआ। मधु ने बताया, अब हिस्ट्रीशीटर शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने धमकी दे रहा है। 
सुनवाई कर रहे अधिकारी ने डीआईजी/एसएसपी को निर्देशित किया गया कि वह मामले की जांचकर नियमानुसार कार्रवाई करें। 

-कालोनाइजर नहीं कर रहा विकास कार्य 
कोलार में नगर पालिका ने कालोनी विकास के लिए राशि बताई थी। वह अनुमानित राशि कालोनाइजर द्वारा जमा नहीं की जा रही है। इसके चलते कालोनी के विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। दो साल से यहां स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। यहीं नहीं, कालोनाइजर के इशारे पर कुछ कालोनीवासियों द्वारा जलप्रदाय के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। यह शिकायत की कान्हा कुंज कालोनी समिति,कालोर के सदस्य बी.एस. मलिक ने। अपनी शिकायत में बीएस मलिक ने कहा है कि आदेशानुसार, नगरपालिका कोलार द्वारा अधूरे विकास कार्यों का अनुमानित व्यय लगभग 40 लाख बनाकर एसडीएम को भेजा जा चुका है। वहीं पैसा जमा नहीं करने की सूरत में कालोनाइजर की बिना बिकी संपत्ति भी नगरपालिका द्वारा चिन्हित कर ली गई है। एसडीएम द्वारा इस आशय का पत्र कालोनाइजर को भेजा जा चुका है कि वह नपा द्वारा बताई गई अनुमानित राशि जमा करे अन्यथा बिना बिके भूखंड को राजसात कर कालोनी के अधूरे विकास कार्यों को नगरपालिका द्वारा पूरा करवाया जाएगा। बावजूद इसके कालोनाइजर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस अपर कलेक्टर बंसत कुर्रे ने अनुविभागीय अधिकारी हुजूर को नियमानुसार जांच के लिए कहा। 

-एजेंसी संचालक नहीं दे रहा कनेक्शन 
शाहपुरा निवासी एसजी वाधवानी शिकायति आवेदन देते हुए कहा, उन्हें गैस कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। उनका कनेक्शन नेनिका इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी में है। एजेंसी में लिपिकीय त्रुटिवश उनका नाम एसजी वाधवानी के बजाय एससी वाधवानी दर्ज हो   गया। इसके चलते एजेंसी संचालक तीन माह से सिलेंडर देने के लिए परेशान कर रहे हैं। न ही सिलेंडर की सप्लाई ही की जा रही है। अब मानसिक और शारीरिक कष्ट भी हो रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को मामले की जांच कर निरकारण के लिए कहा। 

-हटाएं अतिक्रमण 
प्रेम नगर कालोनी छोला दशहरा मैदान निवासी प्रेमबाई ने आवेदन दिया कि उनके मकान के सामने एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके चलते आने-जाने में परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने एसडीएम गोविंदपुरा को निर्देशित किया कि वे स्थल का निरीक्षण करें और अतिक्रमण पाए जाने पर उसे तुरंत हटाएं। 

-कमिश्नरी में सात आवेदन 
कमिश्नर कार्यालय में सात और कलेक्टर कार्यालय में 80 आवेदन आए। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर निशांत वरवड़े, एडीएम बसंत कुर्रे और डिप्टी कलेक्टर जीएस धु्रर्वे ने समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। वहीं कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त उमिर्ला शुक्ला ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। श्रीमती शुक्ला ने आवेदकों के आवेदन संबंधित अधिकारियों निर्देश स्वरूप शीघ्र निराकरण के लिए भेजे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें