गुरुवार, 8 अगस्त 2013

अब आरआई बनेंगे कनडेक्टर!

-राजस्व विभाग के अलावा कम लेने से नाराज मप्र राजस्व निरीक्षक संघ 
-सोमवार को कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
-इंदौर में होने वाले युवा उत्सव में लगाई ड्यूटी
भोपाल। 
राजस्व निरीक्षक संघ ने आरआईयों की ड्यूटी राजस्व विभाग के अतिरिक्त कामों में लगाए जाने पर विरोध जताया है। शनिवार को इन्हें शहर के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों को इंदौर लेकर जाना है। जहां यह युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
संघ का कहना है तो क्या अब आरआई कनडेक्टर बनेंगे? राजस्व निरीक्षकों को हर माह की 7 तारीख को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव में लगा दिया जाता है। कलेक्टर कार्यालय के बाढ़ राहत कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं वीआईपी   को छोड़ना अथवा अन्य कार्यों में सीधे तौर पर सबसे पहले आरआई की ड्यूटी लगाई जा रही है। इससे राजस्व विभाग के नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण लंबित होते हैं। राजस्व विभाग के कामों के अलावा इसे जोड़े तो यह करीब 12 से 16 घंटे का काम हो जाता है। 
संघ के जिला अध्यक्ष फिरोज खान व जिला सचिव देवेंद्र शुक्ला ने कहा, राजस्व निरीक्षकों की अब अचानक ड्यूटी शनिवार को इंदौर में होने वाले युवा उत्सव कार्यक्रम में लगा दी गई है। इन निरीक्षकों को सुबह 6 बजे शहर के अलग-अलग कॉलेजों से 15 बसों में छात्रों लेकर इंदौर जाना है। साथ ही सकुशल वापस भी लाने की जिम्मेदारी इन्हीं पर है। श्री खान ने कहा, संघ अपनी नाराजगी से कलेक्टर को अवगत कराएगा। इसके लिए संघ के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर सोमवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े को ज्ञापन सौंपेंगे। श्री शुक्ला ने बताया, इस काम तय किया जा चुका है। इसलिए इससे आरआई पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन आगे से राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य कामों का भार न सौंपा जाए। यह बात कलेक्टर से की जाएगी। 

-यह है मामला 
शनिवार को इंदौर में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टीसीएम नामक आईटी कंपनी की मु य भूमिका है। यहीं नहीं इस कार्यक्रम में मु यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा सा टवेयर व हाडर्वेयर इंजीनियर पहुंच सके, इसके लिए विभिन्न जिलों से छात्रों को बसों के माध्यम से इंदौर पहुंचाया जा रहा है। राजधानी भोपाल से भी 15 बसें जा रही हैँ। जिनमें विभिन्न कॉलेजों के इंजीनियरिंग छात्र होंगे। इन छात्रों को सुरक्षित लेकर जाने तथा लेकर आने सहित खाने पीने व अन्य सामग्री बांटने के लिए प्रत्येक बस में एक आरआई की ड्यूटी लगाई गई है। सभी आरआई सुबह 6 बजे बस को लेकर रवाना होगा और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी विद्याथिर्यों को बसों में बिठालकर भोपाल वापस छोड़ेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें