राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आता जा रहा है वैसे ही प्रदेश में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों से टिकटों की मांग बढ़ गई है। इसी तारत य में अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा ने भी मप्र के 12 जिलों की 18 विधानसभा सीटों के लिये रघुवंशी समाज से प्रत्याशी बनाये जाने के लिये भाजपा और कांग्रेस से अनुरोध करेगा। उक्त निर्णय महासभा की रविवार को संपंन्न प्रबंध कायर्कारिणी तथा जिलाध्यक्षों की बैठक में लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तार से इस बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में आम राय व्यक्त की गई कि इन जिलों में रघुवंशी समाज की सं या को देखते हुए यह जरूरी है कि प्रदेश के दोनों राजनैतिक दल समाज की भावनाओं को समझते हुए उसका स मान करें और समुचित टिकिट प्रदान करें। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया जाये कि रघुवंशी समाज को अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने का तत्काल निर्णय करें। पूर्व में रामजी महाजन आयोग और सरदार सिंह डंगस की अध्यक्षता में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने रघुवंशी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की सिफारिश की थी तथा राज्य मंत्री परिषद के सामने 12वीं विधानसभा के कायर्काल में एक प्रस्ताव भी विचारार्थ प्रस्तावित किया गया था। बैठक में कायर्कारी अध्यक्ष पीएस रघुवंशी, उमाशंकर रघुवंशी, हरिशंकर सिंह रघुवंशी, शिववरण सिंह रघुवंशी, कल्याण सिंह रघुवंशी, रमेश कुमार सिंह चौधरी, अशोक रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, चन्दू सिंह रघुवंशी, आदि उपस्थित थे।
-यह सीटे चाहिए:
विदिशा, गंजबासौदा, शमशाबाद, सिलवानी, उदयपुरा, सिवनी मालवा, सोहागपुर, छिन्दवाड़ा, चौरई, तेंदूखेड़ा, इंदौर शहर, धार, खरगौन, ब हौरी, चाचौड़ा, मुगावली, शिवपुरी, मुलताई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जहां रघुवंशी समाज के प्रत्याशी बनाये जाना चाहिये। मप्र विधानसभा में सामान्यत: 4 से लेकर 6 तक रघुवंशी समाज के विधायक रहे हैं और 13वीं विधानसभा में भी 1 कांग्रेस से और 1 भाजपा से समाज के विधायक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें