सोमवार, 5 अगस्त 2013

काम पूरा न करना पड़ा महंगा ,भोपाल

समय पर काम पूरा न करना अधिकारियों को महंगा पड़ गया। सोमवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े टाईम लिमिट (टीएल) की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा, अगली बैठक में सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण हो जाए। साथ ही सुनिश्चित करें कि काम समय पर पूरे हों। 
बैठक में सीपीए विभाग के जिला अधिकारी गैरमौजूद थे। इस पर कलेक्टर श्री वरवड़े तत्काल उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा बेसहारा, विकलांग व वृद्धों का सर्वे नहीं करने का भी मामला गर्माया। कलेक्टर ने समाजिक न्याय विभाग के अधिकारी और एसडीएम एमपी नगर को डांट लगाते हुए निर्देशित किया कि वह 15 दिनों में आश्रम के संबंध में रिपोर्ट सौंपे। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के अफसर से कलेक्टर ने आश्रम निर्माण होने की जानकारी मांगी। अफसर कलेक्टर के सवाल का जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराज कलेक्टर ने कहा, बेसहारा, विकलांग व वृद्धों का सर्वे कराकर इनके लिए आश्रम बनाने के निर्देश दिए गए थे पर निर्माण आज नहीं हो सका है। इसे क्या पंच वर्षीय योजना के तहत डाल दिया है। ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। इस संबंध में 15 दिनों में रिपोर्ट चाहिए। कलेक्टर ने एसडीएम एमपी नगर रितु चौहान को कहा, वह इस मामले में सामाजिक न्याय विभाग के साथ मिल कर रिपोर्ट तैयार करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें