-रहमान के बयान पर विवादों में घिरे घ्रुव
-रहमान 18 और धु्रव 25 को कराएंगे चुनाव
भोपाल।
भोपाल हॉकी एसोसिएशन के चुनाव नजदीक आने से एक फिर आरोप-प्रत्यारो का दौर फिर शुरू हो गया। भोपाल हॉकी एसोसिएशन के सचिव आई रहमान ने बयान जारी कर विधायक धु्रव नारायण सिंह को विवादों में घेर लिया है। मामला 2011 में हुए औब्दुल्ला गोल्ड हॉकी कप से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2011 में औब्दुल्ला गोल्ड हॉकी कप का आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया था, जबकि इससे पहले कप का आयोजन भोपाल हॉकी एसोसिएशन करता था। इससे नाराज होकर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था। मंगलवार को हॉकी एसोसिएशन के सचिव आई रहमान ने रवींद्र भवन में मीडिया से कहा, हॉकी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धु्रवनारायण सिंह की सहमति के बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोर्ट में घसीटा गया था। क्योंकि उस समय वही एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।
उल्लेखनीय है कि भोपाल हॉकी एसोसिएशन लंबे समय से कलह की जड़ बना हुआ है। अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह और सचिव आई रहमान के बीच तकरार के कारण एसोसिएशन काम करने में असर्मथ है। एक ओर जहां ध्रुवनारायण सिंह ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया था कि वे अब भी अध्यक्ष हैं। यही नहीं उन्होंने आई रहमान को सचिव पद से निलंबित कर दिया था, जबकि आई रहमान भी स्वयं को अब भी सचिव मानते हैं।
चुनावों की नजदीकी से हुई बयानवाजी
एसोसिएशन के दोनों गुटों में यह बयानवाजी चुनावों को लेकर है। एक ओर जहां ध्रुवनारायण सिंह गुट ने एसोसिएशन के चुनाव 24 अगस्त को कराने की घोषणा की। दूसरी ओर आई रहमान गुट 18 अगस्त को चुनाव कराने की बात कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें