राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजराम ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में टिकट का आवेदन करने वाले उ मीद्वारों से पूछा कि बताओं कि कैसे चुनाव जीतकर आयेंगे। राजराम ने टिकट के आवेदन कर्ताओं से यह भी जानकारी ली कि गत पांच साल में कितना कार्य पार्टी के लिए किया है। साथ ही यह भी जानकारी मांगी कि इन बर्षों के दौरान पार्टी की विचार धारा को आम जन तक पहुंचाने किस तरह के प्रयास किये। प्रदेश बसपा कार्यालय में दो दिन तक ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, भोपाल व इंदौर जोन की बैठक के दौरान प्रत्याशियों से साक्षात्कार लिया जायेगा। सोमवार को प्रदेश के तीन जोन ग्वालियर, रीवा, व जबलपुर संभाग के प्रत्याशियों के साक्षात्कार लिए गए। राजाराम के अनुसार साक्षात्कार के बाद नामों का पैनल हाई कमान के पास भेजा जाएगा, जहां सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम भी मौजूद रहे। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम के अनुसार पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव को बड़ ही गंभीरता से लिया है। इस बार बसपा ने ब्यापक रूप से तैयारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें