गुरुवार, 8 अगस्त 2013

११ छात्रों का हुआ इंस्पायर आवर्ड के लिए चयन

बायोगैस संयोग वर्किंग मॉडल को प्रथम पुरस्कार
नगर संवाददाता. ोपाल
सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड ११ बच्चों का राज्य इंस्पायर अवाई के लिए चयन हुआ है। इसमें प्रथम स्थान पर आई शासकीय माध्यमिक शाला भौंरी की दसवीं की छात्रा पावर्ती सिंगरौली के बायोगैस संयोग वर्किंग मॉडल को,दूसरे स्थान पर आए शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बरखेड़ा नाथू की सातवीं कक्षा की छात्रा शिवानी कुशवाहा के पानी में भंवर धारा के लिए और तीसरे स्थान पर आए शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल अली बाड़ा रायसेन की दसवीं के छात्र अवनीश रघुवंशी को वॉटर लेबल के मॉडल के लिए चयनित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें