विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के नेताओं ने विधानसभावार अपनी दावेदारी दिखानी शुरू कर दी है।
बैरसिया में टिकट के लिए दंभ भरने वाले भाजपा खेमे से एक नाम सामने आ गया है। आरक्षित बैरसिया विधानसभा सीट के लिए स्थानीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मीनारायण शिल्पी (पप्पू भैया) ने टिकट की दावेदारी की है। शिल्पी ने बताया, वह क्षेत्र में करीब 24 साल से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप सक्रिय हैं। साथ ही दो बार अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा, पार्टी ने विधानसभा स्तर पर काम करने मौका दिया तो वह इसे निभाएंगे। दरअसल, बैरसिया क्षेत्र से शिल्पी का नाम आगे बढ़ाए जाने की पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें