गुरुवार, 8 अगस्त 2013

बड़े तालाब की रिपोर्ट 23 को होगी प्रस्तुत

-नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आगे बढ़ाई तारीख
भोपाल।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन, भोपाल बैंच में बड़े तालाब के संरक्षण व संवर्धन के संबंध में समिति की रिपोर्ट अब 23 अगस्त को प्रस्तुत की जाएगी। संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति को यह रिपोर्ट सौंपनी है। गुरुवार को इस मामले में पेशी लगी थी, लेकिन एनजीटी ने इसे आगे बढ़ा दिया है।
एनजीटी के समक्ष समिति को 23 अगस्त को बड़े तालाब के संरक्षण व संरक्षण की रिपोर्ट देनी है। उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने बड़े तालाब के संरक्षण व संवर्धन के मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। और समिति को 8 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था। यह रिपोर्ट बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया, अतिक्रमण और संरक्षण को लेकर तैयार की जानी है। साथ ही रिपोर्ट एनजीटी को यह भी बताना होगा कि संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अब तक प्रशासनिक स्तर पर क्या काम किया गया। इसका लाभ और नुकसान क्या है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें