बुधवार, 7 अगस्त 2013

आकृति ग्रुप के 12 ठिकानों पर आयकर के छापे,भोपाल

मध्य प्रदेश में रीयल स्टेट की बड़ी कंपनियों में शुमार आकृति ग्रुप के 12 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। ग्रुप के भोपाल, इंदौर, पचमढ़ी, नरसिंहपुर सहित अन्य ठिकानों पर की गई कार्रवाई में करोड़ों की कर चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह कार्रवाई है अथवा आयकर विभाग का सर्वे। 
दूसरी ओर आयकर से जुड़े सूत्रों की माने तो आकृति गु्रप रियल स्टेट के साथ अन्य व्यवसायों में भी दखल रखते हैं। इन्होंने इन व्यवसायों में होने वाले आय-व्यय की जानकारी उल्लेखित नहीं की है। भोपाल में सबसे बड़े रीयल स्टेट का कारोबारी के रूप में आक्रति गु्रप को जाना जाता है। ग्रुप का पचमढ़ी में एक स्कूल और नरसिंहपुर में सुगर मिल है। भोपाल के बाद इंदौर में भी ग्रुप ने रियल स्टेट में पैर पसारे हैं। आयकर विभाग के तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों ने ग्रुप के बारह अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। वहीं कुछ स्थानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं आकृति ग्रुप के अधिकारी ने कहा, यह आयकर विभाग की सर्वे की रूटीन कार्रवाई है। सर्वे के जरिए विभाग कंपनी द्वारा दिए रिटर्न के वास्तवित वास्तविक दस्तावेजों से मिलान करता है। इसमें वक्त भी लगाता है। इसमें छापामार कार्रवाई जैसा कुछ नहीं है। आयकर विभाग के पुष्ट सूत्रों की माने तो ग्रुप ने लगभग 40 लाख रुपए के ऐसे भुगतान में गड़बड़ी की है। इसके दस्तावेज लेन-देन में यह बात प्रथम दृष्ट्या सामने आ रही है। दस्तावेजों को विभाग की एक्सपर्ट टीम जांच रही है। इसमें ओर भी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं। हालांकि देर शाम तक कार्रवाई चलती रही। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें