सोमवार, 12 अगस्त 2013

कलचुरी भवन पर होगा ध्वजारोहण भोपाल।



 महासभा के द्वारा कलचुरी भवन पर 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूयर्वंशी जी के द्वारा झंडा वंदन सुबह 10 बजे किया जाऐगा। झंडा   वंदन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है इसमें समाज की महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ओजस्वी भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता, कविताओं का गायन सहित कई प्रस्तुतियां दी जावेगी। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभीगियों को महासभा द्वारा पुरूस्कृत भी किया जाऐगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट््रीय उपसचिव राजेश राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में कायर्कारी अध्यक्ष व्हीके राय, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय, पार्षद पंकज चौकसे, प्रदेशाध्यक्ष आषुतोष मालवीय, प्रदेश महासचिव विनोद चौकसे, जिलाध्यक्ष कौशल राय, सहित जिला ईकाई के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें